SOCH VICHAR
Sunday, January 9, 2011
आधार...........आपके बेहतर इंसान बनने का
कोई हमारी सुन रहा है,
तो क्यों सुन रहा है,
इस पर विचार कीजिये।
प्रेम,
आवश्यकता
या बेचारगी,
इनमें से
कोई भी
एक कारण हो सकता है।
अब
अपने द्वारा
प्रताड़ित किये गये
व्यक्ति का
चेहरा याद कीजिये
और
देखिये
इनमें से
वह कौन सा कारण था
जिसने
उसे सहने पर मजबूर किया।
कारण मिलते ही
एक बार
आप खुद को छोटा महसूस करेंगे
पर फिर वही आधार बनेगा
आपके बेहतर इंसान बनने का।
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment